
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट की पहली पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद स 38 रन की पारी खेली।
वोक्स ने इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान टेस्ट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। वोक्स इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट इतिहास के छठे खिलाड़ी हैं,जिन्होंने टेस्ट में 2000 या उससे ज्यादा रन और 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा बेन स्टोक्स, इयान बॉथम, एड्रय़ू फ्लिंटॉफ, स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने ही ऐसा किया था।
बता दें कि वोक्स ने अभी तक इस फॉर्मेट में 181 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं औऱ कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है।