World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 287 रनों का लक्ष्य, लाबुशेन के साथ इन खिलाड़ियों ने खेली अहम पारियां
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 38 रन के कुल स्कोर तक ट्रेविस हेड औऱ डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने और स्टीव स्मिथ ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे मार्नस लाबुशेन ने 83 गेंदों में 71 रन और स्मिथ ने 52 गेदों में 44 रन की पारी खेली।
निचले क्रम मे कैमरून ग्रीन ने 52 गेंदों में 47 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 32 गेंदों में 35 रन, एडम जाम्पा ने 19 गेंदों में 29 रन। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 286 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 विकेट, आदिल रशीद, मार्क वुड ने 2-2 विकेट, वहीं डेविड विली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।