World Cup 2023: जॉनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हुए, इंगलिस ने डाइव लगाते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। विकेटकीपर जोश इंगलिस (Josh Inglis) ने शानदार कैच लपका। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली गेंद पर…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। विकेटकीपर जोश इंगलिस (Josh Inglis) ने शानदार कैच लपका। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली गेंद पर आउट होने वाले बेयरस्टो दूसरे बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले ग्राहम गूच 1992 के वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आउट हुए थे।
पारी का पहला ओवर करने आये मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद जॉनी बेयरस्टो को लेग डाउन द लेग डाली। बेयरस्टो ने इसे फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा ले गयी और विकेटकीपर जोश इंगलिस ने लेग साइड की और डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। बेयरस्टो गोल्डन डक पर आउट हो गए। बेयरस्टो ने एक बार फिर से निराश किया। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।