World Cup 2023: मार्नस लाबुशेन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को मिला रुट का विकेट, देखें वीडियो
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जो रुट (Joe Root) को मार्नस लाबुशेन की मदद से आउट किया।
पारी का 5वां ओवर करने आये स्टार्क ने रुट को तीसरी गेंद लेंथ और आउटसाइड ऑफ पर डाली। पाक का स्कोर जब…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जो रुट (Joe Root) को मार्नस लाबुशेन की मदद से आउट किया।
पारी का 5वां ओवर करने आये स्टार्क ने रुट को तीसरी गेंद लेंथ और आउटसाइड ऑफ पर डाली। पाक का स्कोर जब 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन था बारिश आ गयी और मैच को फिर रोकना पड़ गया। रुट ने इस गेंद पर बल्ले का फेस खोलकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए। वहीं गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर जोश इंगलिस के दस्तानों में चली गयी। हालांकि इंगलिस को कोई आवाज नहीं सुनाई दी। अंपायर ने भी आउट नहीं दिया। अंत में जब DRS लेने के लिए 2 सेकंड रह गए थे तब लाबुशेन ने कप्तान कमिंस को मना लिया। DRS ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया और रुट 13(17) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।