World Cup 2023: पाकिस्तान की जीत से हुआ इस टीम को फायदा, भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंची
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 35वें मैच में पाकिस्तान ने DLS मेथड के तहत न्यूज़ीलैंड को 21 रन से हरा दिया है। इस मैच में फखर जमान ने 81 गेंद में 8 चौको और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन की शतकीय पारी…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 35वें मैच में पाकिस्तान ने DLS मेथड के तहत न्यूज़ीलैंड को 21 रन से हरा दिया है। इस मैच में फखर जमान ने 81 गेंद में 8 चौको और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन की शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं वो अब पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर आ गयी है जबकि न्यूज़ीलैंड चौथे पायदान पर पहुंच गयी है। पाक के जीतने से भारत के बाद साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है।
पाकिस्तान की टीम 8 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर आ गयी है। उनके 4 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.036 है। कीवी टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। उनके 4 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.098 है।
Pakistan's NRR increased from -0.02 to 0.04. (Marginal increase)
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2023
New Zealand's NRR decreased from 0.484 to 0.40.
Advantage New Zealand as they would just need to beat Sri Lanka to top Pakistan practically. pic.twitter.com/h99sZiN08m