मार्नस लाबुशेन ने अंपायर की गलती पकड़ी, ऐसे DRS के लिए राजी कर के ऑस्ट्रेलिया को दिलाया जो रूट का विकेट, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जो रुट को पवेलियन की राह दिखाई।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जो रुट (Joe Root) को पवेलियन की राह दिखाई। इस विकेट को लेने में मार्नस लाबुशेन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने DRS के लिए कप्तान पैट कमिंस को मनाया। इस मैच में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 286 के स्कोर पर सिमट गए।
पारी का 5वां ओवर करने आये स्टार्क ने रुट को तीसरी गेंद लेंथ और आउटसाइड ऑफ पर डाली। पाक का स्कोर जब 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन था बारिश आ गयी और मैच को फिर रोकना पड़ गया। रुट ने इस गेंद पर बल्ले का फेस खोलकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए। वहीं गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर जोश इंगलिस के दस्तानों में चली गयी। हालांकि इंगलिस को कोई आवाज नहीं सुनाई दी। अंपायर ने भी आउट नहीं दिया। अंत में जब DRS लेने के लिए 2 सेकंड रह गए थे तब लाबुशेन ने कप्तान कमिंस को मना लिया। DRS ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया और रुट 13(17) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
Trending
ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मार्नस लाबुशेन ने 71(83), कैमरून ग्रीन ने 47(52) और स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गए। मार्क वुड और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। लियाम लिविंगस्टोन और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।