ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 औऱ पाकिस्तान ने 4 जीते हैं। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना कम है। पीठ मे परेशानी के काऱण एडम जाम्पा के खेलने को लेकर संशय था, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने उनकी उपलब्धता की पुष्टि की है।
वहीं पाकिस्तान टीम में फखर जमान घुटने की चोट के कारण, वहीं सलमान आगा बीमार होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
टीमे (संभावित प्लेइंग इलेवन)
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, मोहम्मद नवाज/शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड