Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुआ बदलाव
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टेम्बा बावुमा इस मुकाबले में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह मार्करम की टीम की कमान संभाल रहे हैं। दोनों की टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव…
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टेम्बा बावुमा इस मुकाबले में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह मार्करम की टीम की कमान संभाल रहे हैं। दोनों की टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव हुआ है। साउथ अफ्रीका टीम में अनिफट हुए लुंगी एंगिडी की जगह लिजाड विलियम्स आए हैं, वहीं बांग्लादेश टीम में तौहीद हृदोय की जगह कप्तान शाकिब अल हसन टीम में लौटे हैं।
टीमें:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोइट्जे, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स।