World Cup 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को दिया 230 रनों का लक्ष्य, कप्तान एडवर्ड्स ने ठोका शानदार अर्धशतक
कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के शानदार अर्धशतक के दम पर नीदरलैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया है। एडवर्ड्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में 68 रन बनाए, वहीं…
कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के शानदार अर्धशतक के दम पर नीदरलैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया है। एडवर्ड्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में 68 रन बनाए, वहीं वेस्ली बर्रेसी ने 41 रन और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 35 रन की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की शुरूआत खराब रही और 63 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद एडवर्ड्स और एंगेलब्रेक्ट ने पारी को संभाला। न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते नीदरलैंड निर्धारित 50 ओवर में 229 रन ही बना पाई।
गेंदबाजी में बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट और कप्तान शाकिब अल हसन ने 1 विकेट हासिल किया।