Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका की टीम में लुंगी एंगिडी की जगह तबरेज शम्सी को मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में मार्कस स्टोइनिस औऱ सीन एबॉट की जगह मिचेल स्टार्क और…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका की टीम में लुंगी एंगिडी की जगह तबरेज शम्सी को मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में मार्कस स्टोइनिस औऱ सीन एबॉट की जगह मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोइट्जे, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।