कोहली-रोहित और अय्यर की तिकड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 48 साल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में कभी नहीं हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को हुए सेमीफाइनल मैच में कोहली ने 117 रन, अय्यर ने 105 रन और रोहित ने 47 रन…
विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में कभी नहीं हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को हुए सेमीफाइनल मैच में कोहली ने 117 रन, अय्यर ने 105 रन और रोहित ने 47 रन की शानदार पारी खेली।
सेमीफाइनल मैच के बाद विराट कोहली के 10 पारी में 711 रन, रोहित शर्मा के 10 पारी में 550 रन और श्रेयस अय्यर के 10 पारी में 526 रन हो गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक वर्ल्ड कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि भारत ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
One of the main reasons behind India's Success!#ViratKohli #RohitSharma #ShreyasIyer pic.twitter.com/mpCZaazpz7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 16, 2023