धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में खेलेंगे या नहीं,CSK सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी बड़ी अपडेट
गुजरात चैंपियंस औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (31 मार्च) को आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए प्रैक्टिस सेशन के चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद खबरें सामनें आई कि धोनी के बाएं घुटने में चोट है, जिसके चलते वह ओपनिंग मैच से बाहर हो सकते हैं। अब धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ी अपडेट दी है।
काशी विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, “ जहां तक मेरी जानकारी है तो एमएस धोनी 100 प्रतिशत खेल रहे हैं। मुझे कोई और जानकारी नहीं है।”
अगर धोनी बाहर होते हैं तो वह डेवोन कॉनवे या अंबाती रायडू विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की गैरमौजूदगी में चेन्नई की कप्तानी कौन करता है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi