IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजों ने ढ़ाया कहर, केकेआर 9 विकेट पर 108 रन बना पाई
9 अप्रैल। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम सीएसके गेंदबाजों के कहर के आगे सिर्फ 9 विकेट पर 108 रन बना पाने में सफल रही।। स्कोरकार्ड
केकेआर के तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन बनाए और तो वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर आउट…
9 अप्रैल। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम सीएसके गेंदबाजों के कहर के आगे सिर्फ 9 विकेट पर 108 रन बना पाने में सफल रही।। स्कोरकार्ड
केकेआर के तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन बनाए और तो वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि केकेआर के बल्लेबाज धोनी की रणनीति और सीएसके गेंदबाजों के कहर के आगे मैदान पर जम नहीं पाए।
पूरी टीम किसी तरह 108 रन बनानें में सफल रही। आंद्रे रसेल की पारी के कारण ही केकेआर की टीम 100 रनों के आंकड़े को पार कर पाने में सफल रही।
केकेआर की विध्वंसक ओपनिंग जोड़ी आज कुछ कमाल नहीं कर पाई और 8 रन के अंदर नरेन और क्रिस लिन पवेलियन पहुंच चूके थे। इसके बाद फिर केकेआर के बल्लेबाज संभल नहीं पाए।
दीपक चाहर ने 3 विकेट तो इमरान ताहिर ने 2 विकेट और हरभजन सिंह ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ - साथ रविंद्र जडेजा के खाते में 1 विकेट आए। केकेआर का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।