CWG 2022: ब्रॉन्ज मेडल जीत के लिए इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 111 रनों का लक्ष्य, कीवी गेंदबाजों ने मचाया धमाल
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 5 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद…
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 5 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। कप्तान नताली साइवर ने सबसे ज्यादा 27 रनों की पारी खएली, इसके अलावा एमी जोन्स ने 26 रन और सोफी एक्लेस्टोन ने 18 रन। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए हेले जेन्सेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा फ्रेन जोनस और कप्तान सोफी डिवाइन ने दो-दो विकेट, एमिला केर और हन्ना रोवे ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।