Dambulla Aura vs Colombo Strikers: बाबर आजम को बनाएं कप्तान, यहां देखें Fantasy XI
Dambulla Aura vs Colombo Strikers, Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मुकाबला दांबुला जायंट्स और कोलंबो स्टार्स के बीच शनिवार (12 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। LPL 2023 की पॉइंट्स टेबल पर दांबुला जायंट्स की टीम अपने 6 मुकाबलों के बाद 8 अंक…
Dambulla Aura vs Colombo Strikers, Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मुकाबला दांबुला जायंट्स और कोलंबो स्टार्स के बीच शनिवार (12 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। LPL 2023 की पॉइंट्स टेबल पर दांबुला जायंट्स की टीम अपने 6 मुकाबलों के बाद 8 अंक के साथ पहले पायदान पर है। वहीं कोलंबो स्टार्स की टीम अपने 5 मुकाबलों के बाद सिर्फ 4 अंक की ही जोड़ सकी है और चौथे पायदान पर मौजूद है।
Dambulla Aura vs Colombo Strikers, Dream11 Team
विकेटकीपर - कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रम
बल्लेबाज- बाबर आजम (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका
ऑलराउंडर - धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, चमिका करुणारत्ने, दुशन हेमंथा
गेंदबाज- नसीम शाह, मथीशा पथिराना