DS vs GM, LPL 2024: दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन
लंका प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स और गाले मार्वल्स के बीच रविवार (14 जुलाई 2024) को आर प्रेमदासा इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
Dambulla Sixers vs Galle Marvels…
लंका प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स और गाले मार्वल्स के बीच रविवार (14 जुलाई 2024) को आर प्रेमदासा इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
Dambulla Sixers vs Galle Marvels Playing XI
Dambulla Sixers Playing XI : रीजा हेंड्रिक्स, कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरू उदारा, इब्राहिम जादरान, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), दुशान हेमंथा, दिलशान मदुशंका, नुवान प्रदीप, नुवान तुषारा
Galle Marvels Playing XI : निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, टिम सीफर्ट, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानगे, सहान अराचिगे, ड्वेन प्रीटोरियस, इसुरु उदाना, प्रभात जयसूर्या, कविंदु नदीशान, महीश थीक्षाना।