ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में वेस्टइंडीज को 31 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत के हीरो रहे डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 41 गेंदों में दस चौको और तीन छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली।
इस अर्धशतक के साथ ही वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में 100 बार पचास प्लस स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले औऱ दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 92 अर्धशतक और 8 शतक दर्ज हैं।
उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ही किया था। गेल के नाम टी-20 में 110 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 88 अर्घशतक औऱ 22 शतक जड़े हैं।
David Warner becomes the first Australian with 100 T20 fifty-plus knocks. Only the second player after Chris Gayle.#AUSvWI
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 7, 2022