IND vs NZ: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दूसरे T20I में दी बल्लेबाजी,जसप्रीत बुमराह-अक्षर पटेल बाहर
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
भारत की…
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं। अक्षर पटेल चोट के काऱण बाहर हुए हैं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला है।
न्यूजीलैंड की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मैट हेनरी, टिम सेफर्ट और जैकरी फॉक्स प्लेइंग इलेवन में आए हैं और बाहर गए हैं टिम रॉबिन्सन, क्रिस्ट्रियन क्लार्क औऱ काइल जैमीसन प्लेइंग इलेवन में आए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फॉक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।