ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार (14 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने 150 रन पूरे कर के इतिहास रच दिया। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे 196 गेंदों में 150 रन पूरे किए। वॉर्नर ने 211 गेंदों में 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 164 रन की बेहतरीन पारी खेली।
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इंटनरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 11वीं बार यह कारनामा कर के रिकी पोंटिंग (10 बार) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले स्थान पर महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 12 बार 150 प्लस स्कोर बनाए थे।
इसके अलावा वॉर्नर टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने हमवतन मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 8625 रन बनाए थे।
Moat 150+ scores in international cricket on home soil since Warner's debut :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 14, 2023
11* - DAVID WARNER
11 - Virat Kohli
11 - Rohit Sharma
7 - Joe Root
6 - Steve Smith
6 - Kumar Sangakkara
6 - Kane Williamson #AUSvPAK