17 जनवरी,(CRICKETNMORE)। स्टीव स्मिथ के बाद अब डेविड वॉर्नर भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग बीच में ही छोड़कर वापस अपने वतन लौटेंगे। कोहनी में दर्द की शिकायत के बाद वॉर्नर मेडिकल जांच के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया आएंगे,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, “ डेविड ने अपने सीधे हाथ की कोहनी में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद 21 जनवरी को वह ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। हालांकि तब तक बीपीएल के सभी मैचों में वह हिस्सा लेंगे। ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद उनकी जांच से पता चलेगा कि चोट कितनी गहरी है।
इससे पहले स्मिथ ने भी कोहनी में दर्द कि शिकायत की थी औऱ अब उनकी सर्जरी होनी है। जिसे ठीक होने में 6 हफ्तों का समय लगेगा।
गौरतलब है कि वॉर्नर और स्मिथ बॉल टेम्परिंग के मामले में 1 साल का बैन झेल रहे हैं। उनका बैन 29 मार्च को खत्म होगा।