दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) का पहला सीजन अगले महीने से शुरू होने वाला है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (Delhi and District Cricket Association) ने सोमवार (29 जुलाई) को घोषणा की कि डीपीएल का पहला सीजन मिड अगस्त में खेला जाएगा। DDCA मेंस और वूमेंस दोनों के लिए टूर्नामेंट आयोजित करेगा। पूरी लीग दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जाएगी। इससे पहले रविवार को DDCA ने छह फ्रेंचाइजियों के लिए ऑक्शन आयोजित किया था।
ऑक्शन में मेंस टीमें कुल 49.65 करोड़ रुपये में बिकी। मेंस के फ्रेंचाइजी ऑक्शन में टॉप चार बिडर्स ने ऑटोमेटिकली वूमेंस टीम को एक्वायर्ड कर लिया। DPL के पहले सीजन में मेंस की प्रतियोगिता में 33 और वूमेंस की प्रतियोगिता में सात सहित कुल 40 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की देखरेख के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बिमल जुल्का को लीग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। टीमों के नाम, पूरा शेड्यूल, स्क्वाड्स और अन्य डिटेल्स जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी। शिखर धवन, ईशांत शर्मा, ललित यादव, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, यश ढुल, मयंक यादव और नवदीप सैनी जैसे दिल्ली के कई क्रिकेटरों के टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है।