शाहीन अफरीदी ने कप्तानी को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गिनती पाकिस्तान के सबसे शानदार खिलाड़ियों में की जाती है और इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। हालांकि बतौर कप्तान वो नाकाम रहे है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल में…
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गिनती पाकिस्तान के सबसे शानदार खिलाड़ियों में की जाती है और इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। हालांकि बतौर कप्तान वो नाकाम रहे है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल में टीम की कमान संभाली थी। हालांकि इस सीरीज में उन्हें 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद बाबर आजम को दोबारा कप्तान बना दिया गया था। अब अफरीदी ने कप्तानी के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।
टीम के सभी सदस्य मेरे मित्र हैं। मेरी परवरिश अच्छे से हुई और मैं हमेशा अपने देश के लिए लड़ता हूं। मैं कप्तानी के बारे में कभी नहीं सोचता। मेरा मुख्य ध्यान अपने देश को रिप्रेजेंट करना है और मैं कभी भी टीम में नकारात्मकता नहीं लाऊंगा। मुझे नहीं पता कि मुझे (बांग्लादेश के खिलाफ) टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा रहा है या नहीं। मेरी भूमिका क्रिकेट खेलना है और मैं इसे सम्मान के साथ निभाऊंगा।"