भारत ने नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अंडर में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुरूआती दो मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। गौतम गंभीर की ये पहली सीरीज जीत है। वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अब इस बात पर जोर दिया है कि गंभीर को एक स्पेशल मेंटर क्या बनाता है।
वेंकटेश ने कहा कि, "GG (गौतम गंभीर) सर की सबसे बड़ी क्वालिटी उनका जुनून और काम के प्रति उनका अद्वितीय समर्पण है। वहां एक औरा है, जो आपको टीम को अपने से आगे रखती है, और यही उनका सबसे बड़ी क्वालिटी है।" भारतीय मुख्य कोच के रूप में गंभीर का कार्यकाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप के अंत तक रहेगा। भारतीय टीम को बात करें तो उनका श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में श्रीलंका क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
श्रीलंका के खिलाफ इंडिया का टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, शिवम दुबे।