'मैं पापा को छोड़कर नहीं जाऊंगा', साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे दीपक चाहर; जान लीजिए कारण
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे से पहले अचानक एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दीपक चाहर (Deepak Chahar) को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन अब अचानक दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले…
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे से पहले अचानक एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दीपक चाहर (Deepak Chahar) को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन अब अचानक दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। आपको बता दें कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें भी चाहर सिर्फ एक मैच खेलकर वापस अपने घर लौट गए थे जिसके पीछे एक बड़ी वजह है। दीपक चाहर के पिता की तबीयत ठीक नहीं है उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके कारण दीपक चाहर ने उनके साथ रहने का फैसला किया है।