मंधाना और ऋचा के बाद ये खिलाड़ी द हंड्रेड 2024 खेलने वाली बनी तीसरी भारतीय
इंडियन वूमेन आलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) द हंड्रेड विमेन वूमेंस के 2024 सीज़न के लिए साइन अप करने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। दीप्ति ने लंदन स्पिरिट की टीम में वापसी की है, जिस टीम के लिए उन्होंने 2021 में पहला एडिशन में भी खेला था। दीप्ति…
इंडियन वूमेन आलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) द हंड्रेड विमेन वूमेंस के 2024 सीज़न के लिए साइन अप करने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। दीप्ति ने लंदन स्पिरिट की टीम में वापसी की है, जिस टीम के लिए उन्होंने 2021 में पहला एडिशन में भी खेला था। दीप्ति से पहले ऋचा घोष और स्मृति मंधाना ने भी इस सीजन में द हंड्रेड के लिए साइन अप किया था।
दीप्ति को स्पिरिट टीम में ग्रेस हैरिस की जगह शामिल किया गया है जो चोट के कारण बाहर हो गयी हैं। दीप्ति 2022 में द हंड्रेड का भी हिस्सा थीं जब वह बर्मिंघम फीनिक्स के साथ थीं लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। द हंड्रेड में दीप्ति शुरुआती कुछ गेम मिस कर देंगी क्योंकि वह मौजूदा एशिया कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। परिणामस्वरूप, दीप्ति की जगह एरिन बर्न्स को शुरूआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल हुई है। द हंड्रेड 23 जुलाई से शुरू होगा। लंदन स्पिरिट अपना पहला मैच 24 जून को साउदर्न ब्रेव के खिलाफ खेलेगा।