IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, भुवनेश्वर कुमार हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है।
…
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। दिल्ली में ललिल यादव की जगह अक्षर पटेल की वापसी हई है। जो अभी कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं। इसके अलावा अनफिट भुवनेश्वर कुमार की जगह जगदीश सुचित को मौका मिला है।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान