IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मंगलवार (27 अप्रैल) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 22वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम ने एक बदलाव किया है।…
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मंगलवार (27 अप्रैल) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 22वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम ने एक बदलाव किया है। आईपीएल से नाम वापस लेने वाले रविचंद्रन अश्विन की इशांत शर्मा को जगह मिली है, जो इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे हैं। वहीं आरसीबी के टीम में दो बदलाव हुए हैं, डेनियल क्रिश्चियन और नवदीप सैनी की जगह डेनियलस सेम्स और रजत पाटीदार को जगह मिली है।
टीमें (प्लेइंग XI)
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल,अमित मिश्रा, आवेश खान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, , एबी डी विलियर्स (विकेट-कीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सेम्स, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ,रजत पाटीदार, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन