डेवोन कॉनवे और फिन एलन की चोट पर आई अपडेट, T20 World Cup से पहले हेड कोच ने सबकुछ बताया
डेवोन कॉनवे और फिन एलन अमेरिका औऱ वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा है। चोट के कारण दोनों खिलाफ फरवरी से क्रिकेट से दूर हैं। कॉनवे अंगूठे और एलन पीठ की चोट के चलते। अब दोनों खिलाड़ियों को लेकर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड…
डेवोन कॉनवे और फिन एलन अमेरिका औऱ वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा है। चोट के कारण दोनों खिलाफ फरवरी से क्रिकेट से दूर हैं। कॉनवे अंगूठे और एलन पीठ की चोट के चलते। अब दोनों खिलाड़ियों को लेकर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बड़ा अपडेट दिया है।
स्टीड ने कहा, “ एलन को अभी भी थोड़ा दर्द महसूस हो रहा है और माउंट माउंगानुई में टीम कैंप के दौरान उनकी ट्रेनिंग को धीरे-धीरे कर के आगे बढ़ाएंगे। कॉनवे पिछले हफ्ते भारत से लौटे हैं और फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उन पर अच्छे तरीके से नजर रखी जा रही है। वह नियमित रूप से नेट्स में विकेटकीपिंग औऱ बल्लेबाजी कर रहे हैं।”
बता दें कि इस चोट के कारण कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल नहीं खेल पाए।
न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 8 जून को गुयाना में खेलेगी।