WATCH: डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाई छक्कों की आतिशबाज़ी, 'नो लुक सिक्स' ने लूटी महफिल
शुक्रवार, 1 फरवरी को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केपटाउन के बीच SA20 का 26वां मैच खेला गया। इस मैच में केपटाउन ने कैपिटल्स को 34 रन से हरा दिया और एमआई के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे रयान रिकेल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस। इन…
Advertisement
WATCH: डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाई छक्कों की आतिशबाज़ी, 'नो लुक सिक्स' ने लूटी महफिल
शुक्रवार, 1 फरवरी को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केपटाउन के बीच SA20 का 26वां मैच खेला गया। इस मैच में केपटाउन ने कैपिटल्स को 34 रन से हरा दिया और एमआई के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे रयान रिकेल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस। इन दोनों ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और इनकी पारियों के चलते एमआई केपटाउन ने शुक्रवार को SA20 मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 248/4 का विशाल स्कोर बनाया।