महेंद्र सिंह धोनी ने T20 क्रिकेट मैं 6000 रन पुरे कर लिए हैं। यह रिकॉर्ड धोनी ने शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ हुए मैच मैं बनाया।
धोनी ने 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने जैसे अपना 10वां रन पूरा किया तो वह टी20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 18वें आैर भारतीय टीम के पांचवें बल्लेबाज बन गए।
धोनी से पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा आैर गाैतम गंभीर 6 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं । गेल के नाम 333 मैचों में 11436 नाम दर्ज हैं।
T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सुरेश रैना- 288 मैचों में 7,707 रन
विराट कोहली- 241 मैचों में 7,621 रन
रोहित शर्मा- 283 मैचों में 7,303 रन
गाैतम गंभीर- 251 मैचों में 6,402 रन
एम एस धोनी- 290 मैचों में 6,007 रन
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS