रोहित शर्मा ने खुद लिया संन्यास का फैसला या कराया गया? रोहित के कोच ने खोले रिटायरमेंट के पीछे के राज
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के अचानक टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) से संन्यास(Retirement) लेने के फैसले पर उनके बचपन के कोच दिनेश लाड(Dinesh Lad) ने कहा है कि यह कदम न तो फॉर्म की वजह से उठाया गया और न ही किसी दबाव में आकर। लाड के मुताबिक, रोहित का ध्यान वर्ल्ड टेस्ट…
Advertisement
रोहित शर्मा ने खुद लिया संन्यास का फैसला या कराया गया? रोहित के कोच ने खोले रिटायरमेंट के पीछे के रा
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के अचानक टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) से संन्यास(Retirement) लेने के फैसले पर उनके बचपन के कोच दिनेश लाड(Dinesh Lad) ने कहा है कि यह कदम न तो फॉर्म की वजह से उठाया गया और न ही किसी दबाव में आकर। लाड के मुताबिक, रोहित का ध्यान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2027 वर्ल्ड कप पर था, लेकिन अब वो अगली पीढ़ी को मौका देना चाहते हैं।