IND vs AUS: क्या जडेजा के गलती से हारी भारतीय टीम? सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया देखें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े आसानी से 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने इस…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े आसानी से 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने इस मैच में कई गलतियां की, लेकिन जडेजा द्वारा डाली गई नो-बॉल भारतीय टीम को सबसे ज्यादा चुभ रही है।
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का भी मानना है कि जडेजा के नो-बॉल के कारण मार्नस लाबुशेन को राहत मिली जो कि हार और जीत का सबसे बड़ा अंतर बना।
बता दें कि इस सीरीज में जडेजा अब तक 8 नो-बॉल फेंक चुके है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी यही गलती की, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के शुरुआत में ही मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया था लेकिन नो-बॉल होने के कारण बल्लेबाज को दोबारा मौका मिल गया।