स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बतौर कप्तान 37 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में स्मिथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह 37वां टेस्ट था जिसमें स्मिथ ने कप्तानी की है और 21वीं बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है।
इस मामले में स्मिथ ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स की बराबरी की। दोनों ने अपने देशों की कप्तानी करते हुए पहले 37 टेस्ट में 21 जीत हासिल की थी। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (29) पहले और स्टीव वॉ (26) दूसरे नंबर पर हैं। केन विलियमसन (22) औऱ माइकल वॉन (22) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि पारिवारिक कारणों के चलते नियमित कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसलिए इस मैच में स्मिथ को कप्तान बनाया गया था।
Most Test Wins after 37 Tests as Captain.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 3, 2023
29: Ricky Ponting
26: Steve Waugh
22: Kane Williamson
22: Michael Vaughan
21: Steve Smith*
21: Virat Kohli
21: Vivian Richards