दिमुथ करुणारत्ने ने न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद लिया बड़ा फैसला, इस सीरीज के बाद छोड़ेगे श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैच की सीरीज में मिली 2-0 की हार के बाद दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट की सिलेक्शन कमेटी को सूचना दे दी है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट…
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैच की सीरीज में मिली 2-0 की हार के बाद दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट की सिलेक्शन कमेटी को सूचना दे दी है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि इसे लेकर बोर्ड द्वारा आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
आयरलैंड दो टेस्ट मैच सीरीज के लिए अगले महीने श्रीलंका दौरे पर आएगी, जिसकी शुरूआत 13 अप्रैल से होगी। दोनों टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि श्रीलंका को वेलिग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के हाथों एक पारी 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट में मिली करीबी हार से श्रीलंका का वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था।