पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की टी-20 औऱ वनडे सीरीज से शेड्यूल में अचानक हुआ बदलाव, इस कारण PCB ने उठाया कदम
पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने शुरू होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए के शेड्यूल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बदलाव किया है। 13 अप्रैल की जगह अब 14 अप्रैल से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज की शुरूआत होगी।
टी-20 सीरीज के पहले तीन मैच…
पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने शुरू होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए के शेड्यूल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बदलाव किया है। 13 अप्रैल की जगह अब 14 अप्रैल से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज की शुरूआत होगी।
टी-20 सीरीज के पहले तीन मैच लाहौर और आखिरी दो मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इसके बाद 26 अप्रैल से पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। पहला वनडे रावलपिंडी और बाकी चार करांची में खेले जाएंगे।
पंजाब प्रांत में चुनाव होने की संभावना के चलते शेड्यूल में बदलाव किया है।
पाकिस्तान बनान न्यूजीलैंड टी-20 औऱ वनडे सीरीज शेड्यूल
14 अप्रैल - पहला टी20 इंटरनेशनल, लाहौर
15 अप्रैल - दूसरा टी20 इंटरनेशनल, लाहौर
17 अप्रैल - तीसरा टी20 इंटरनेशनल, लाहौर
20 अप्रैल - चौथा टी20 इंटरनेशनल, रावलपिंडी
24 अप्रैल - पांचवां टी20 इंटरनेशनल, रावलपिंडी
26 अप्रैल - पहला वनडे, रावलपिंडी
30 अप्रैल - दूसरा वनडे, कराची
3 मई - तीसरा वनडे, कराची
5 मई - चौथा वनडे, कराची
7 मई - पांचवां वनडे, कराची