IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने रेयान कुक को टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया, SA20 में भी निभा चुके हैं भूमिका
नीदरलैंड के मुख्य कोच रेयान कुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम का फील्डिंग कोच बनाया। वह नीदरलैंड की अगली दो अंतरराष्ट्रिय सीरीज के लिए टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। उनकी जगह रयान वैन नीकेर्क को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे के टीम का अंतरिम कोच बनाया गया हैं।
रेयान…
नीदरलैंड के मुख्य कोच रेयान कुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम का फील्डिंग कोच बनाया। वह नीदरलैंड की अगली दो अंतरराष्ट्रिय सीरीज के लिए टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। उनकी जगह रयान वैन नीकेर्क को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे के टीम का अंतरिम कोच बनाया गया हैं।
रेयान SA20 में भी सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुके है। वह 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2023 के पहले मैच से पहले रविवार को भारत पहुँच गए हैं।
Saving P̶r̶i̶v̶a̶t̶e̶ all the crucial runs, Ryan! #OrangeArmy, presenting to you our fielding coach, Ryan Cook #OrangeFireIdhi #IPL2023 pic.twitter.com/EPOFO0dejS
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 19, 2023
रेयान ने हेमांग बदानी की जगह ली है, अब बदानी हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच बन गए हैं। उन्होंने SA20 में भी यही भमिका निभाई थी। वहीं, ब्रायन लारा जो पिछले सीजन में सनराइजर्स के बल्लेबाजी कोच थे। आईपीएल 2023 से पहले मुख्य कोच बन गए हैं। डेल स्टेन (तेज गेंदबाजी कोच), मुथैया मुरलीधरन (स्पिन-गेंदबाजी कोच) और साइमन हेल्मोट (सहायक कोच) की समान भूमिकाओं में वापसी हुई है।