ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम से बाहर हुए दिनेश कार्तिक को लेकर इस दिग्गज ने किया ऐलान, OVER हुआ करियर
16 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी।
वनडे सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर…
16 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी।
वनडे सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इसपर एक खास बयान दिया है।
संजय मांंजरेकर का मनना है कि वनडे करियर अब दिनेश कार्तिक का खत्म हो गया है। संजय मांंजरेकर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में कार्तिक का चयन ना करके इस बारे में संकेत दिए हैं।
संजय मांंजरेकर ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में जब भारतीय टीम के शुरूआती विकेट झट से गिर गए थे तो दिनेश कार्तिक के पास खुद को साबित करने का अच्छआ मौका था लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए।
दिनेश कार्तिक कठिन समय में बल्लेबाजी कर पाने में असमर्थ रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं ने इसी सोच के साथ ही कार्तिक को वनडे से बाहर रखा है।
संजय मांंजरेकर