इस दिग्गज का बयान, फिर से नेशनल टीम में करूंगा वापसी
वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सनील नारायण ने उम्मीद जगाई है कि जल्द ही वेस्टइंडीज की टीम में वापसी करूंगा। सुनील नारायन ने कहा कि बिना मैच अभ्यास के वो नेशनल टीम में खेलने को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते हैं। गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में सुनील…
वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सनील नारायण ने उम्मीद जगाई है कि जल्द ही वेस्टइंडीज की टीम में वापसी करूंगा। सुनील नारायन ने कहा कि बिना मैच अभ्यास के वो नेशनल टीम में खेलने को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते हैं। गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में सुनील नारायण ने खुद का नाम वेस्टइंडीज की टीम से वापस ले लिया था। ऐसे में नारायण ने कहा है कि वो कुछ दिनों से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले हैं ऐसे में वो बिना अभ्यास के नेशनल टीम के तरफ से नहीं खेलना चाह रहे थे। आपको बता दें कि सुनील नारायण टी- 20 क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं और हर टी- 20 लीग टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस बार केकेआर की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए सुनील नारयण को रिटेन भी किया था।