WPL Auction : RCB ने स्मृति मंधाना और एलिस पैरी को खरीदा, पहले सेट में मंधाना बिकी सबसे महंगी
Womens Premier League 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन शुरू हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की मौजूदगी में पहले सेट की शुरुआत हुई तो पहली खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं। मंधाना के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लड़ती हुई दिखी लेकिन रॉयल…
Womens Premier League 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन शुरू हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की मौजूदगी में पहले सेट की शुरुआत हुई तो पहली खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं। मंधाना के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लड़ती हुई दिखी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारते हुए उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। कहीं न कहीं आप कह सकते हैं कि आरसीबी को उनका कप्तान मिल चुका है।
वहीं, इसके अलावा आरसीबी ने एक और बड़ा खिलाड़ी अपने खेमे में शामिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी को भी खरीद लिया है। पैरी को आरसीबी ने 1 करोड़ 70 लाख में खरीदा।