Aus vs ENG 1st ODI: डेविड मलान ने जड़ा शतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 288 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडीलेड के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश टीम ने स्टार बल्लेबाज़ डेविड मलान की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबानों के लिए सबसे सफल…
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडीलेड के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश टीम ने स्टार बल्लेबाज़ डेविड मलान की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबानों के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ स्पिनर एडम जाम्पा और कप्तान पैट कमिंस रहे। दोनों ही गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम के 3 विकेट चटकाए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश टीम के शुरुआती तीन विकेट महज़ 31 रनों तक पहुंचते-पहुंचते गिर गए। लेकिन इसके बाद डेविड मलान ने एक छोर संभाला और 128 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली। मलान के अलावा कप्तान जोस बटलर ने 29 रन बनाए। डेविड विली ने भी आखिरी ओवरों में 34 रनों की पारी खेली।
Also Read: Aus vs Eng लाइव स्कोर
एडिलेड के मैदान पर एडम जाम्पा एक बार फिर कारगर साबित हुए और उन्होंने अपने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। पैट कमिस के नाम भी 3 विकेट रहे। मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट चटकाया। पहली इनिंग के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त करने के लिए 50 ओवर में 288 रन बनाने होंगे।