BAN vs ENG: सीरीज के आखिरी वनडे में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को चटाई धूल, शाकिब ने बल्ले और गेंद से दिखाया कमाल
BAN vs ENG: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे। जिसके जवाब इंग्लैंड की टीम 196 रनों पर ही सिमट गई। हालाँकि, हार के बावजूद इंग्लैंड ने तीन मैचों के सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन बांग्लादेश के इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शाकिब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 75 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह बांग्लादेश की ओर से वनडे में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi