WPL 2023: 20 ओवर भी नहीं टिकी बंगलौर की पारी, मुंबई के सामने 156 रनों का लक्ष्य
WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के चौथे मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बंगलौर शुरुआत अच्छी रही थी, टीम ने 39 रन तक एक भी विकेट नहीं खोया था।…
WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के चौथे मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बंगलौर शुरुआत अच्छी रही थी, टीम ने 39 रन तक एक भी विकेट नहीं खोया था। लेकिन अगली 7 गेंदों में बंगलौर ने अपने चार विकेट खो दिए। जिसके बाद बीच ऋचा घोष ने 26 गेंदों में 28 रनों की जुझारू पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 112 के स्कोर पर वह हेली मैथ्यूज के गेंद पर आउट हो गई। देखते ही देखते 20 ओवर समाप्त होने से पहले ही आरसीबी की पारी सिमट गई।
मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, सायका इशाक और एमिलिया ने भी दो-दो विकेट लिए। जबकि, नट साइवर और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट लिए।