2nd Test Day 2: जैक क्रॉली की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, बुमराह ने बरपाया कहर
India vs England 2nd Test: भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी मेजबान से रन पीछे है। दूसरे सत्र के अंत पर कप्तान बेन स्टोक्स…
India vs England 2nd Test: भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी मेजबान से रन पीछे है। दूसरे सत्र के अंत पर कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो नाबाद रहे।
पहले सत्र के बाद इंग्लैंड बिनी किसी नुकसान के रनों से आगे खेलने उतरी थी। 59 रन के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने बेन डकेट (21) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जैक क्रॉली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रनों की रफ्तार को बढ़ाया। अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे।
क्रॉली ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। उनके बाद जो रूट (5) औऱ ओली पोप को जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंद से पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 396 रन बनाए। जायसवाल ने 290 गेंदों में 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन की पारी खेली।