1st Test Day 3: लंच के बाद टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, दूसरी पारी में आधी इंग्लैंड टीम आउट
भारत के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैत के तीसरे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम अभी भी भारत से 18 रन पीछे है।
दूसरे सत्र के अंत पर…
भारत के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैत के तीसरे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम अभी भी भारत से 18 रन पीछे है।
दूसरे सत्र के अंत पर उप-कप्तान ओली पोप (67 रन) और बेन फोक्स (2 रन) नाबाद रहे।
इंग्लैंड लंच के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन दूसरे सत्र में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने चार विकेट झटके। बुमराह ने बेन डकेट (47 रन) और जो रूट (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स (6) और रविंद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो (10) का शिकार किया।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 436 रन बनाकर 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 80 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन से आगे खेलने उतरी थी।
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टॉम हार्टले,रेहान अहमद ने 2-2 विकेट और जैक लीच ने 1 विकेट लिया।