PAK vs ENG 2nd Test: अबरार अहमद की फिरकी में फंसी इंग्लैंड की टीम, पहले सत्र में ही गिरे 5 विकेट

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर कप्तान बेन स्टोक्स (14 रन) और विल जैक्स (0) नाबाद रहे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 38 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बेन डकेट (63 रन) और ओली पोप (60 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़कर दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे अबरार अहमद ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया और 63 रन के अंदर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
पहले सत्र में पाकिस्तान के लिए सभी 5 विकेट अबरार ने ही चटकाए।
Latest Cricket News In Hindi