चौथा टेस्ट: पोप-वोक्स के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 290 रन पर ढेर, हासिल की 99 रनों की बढ़त
मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
…
मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी। इंग्लैंड की ओर से पोप ने 159 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 81 रन और वोक्स ने 60 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 37 रन, मोइन अली ने 35, डेविड मलान ने 31, कप्तान जोए रूट ने 21, रोरी बर्न्स ने पांच, ओली रॉबिंसन ने पांच और क्रैग ओवरटोन ने एक रन बनाए जबकि हसीब हमीद खाता खोले बिना आउट हुए। जेम्स एंडरसन एक रन बनाकर नाबाद रहे।