इंग्लैंड ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में मिली 69 रन की हार के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड पहले टीम बन गई है, जिसे आईसीसी वनडे…
अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में मिली 69 रन की हार के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड पहले टीम बन गई है, जिसे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टेस्ट मैच खेलने वाले सभी 11 देश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही ढेर हो गई। बता दें कि वर्ल्ड कप इतिहास में यह अफगानिस्तान की सिर्फ दूसरी जीत है। इससे पहले उसने 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके बाद अफगानिस्तान को लगातार 14 मैच में हार का सामना करना पड़ा।