700 टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने की संन्यास की घोषणा, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
James Anderson Instagram: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद वह संन्यास ले लेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार (11…
James Anderson Instagram: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद वह संन्यास ले लेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार (11 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
41 साल के एंडरसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में ही लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। वह अभी तक 187 टेस्ट मैच में 700 विकेट हासिल कर चुके हैं। जो टेस्ट इतिहास में किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) की उनसे आगे हैं। एंडरसन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने संन्यास को लेकर जानकारी दी।
बता दें कि एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे औऱ 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 269 और 18 विकेट दर्ज हैं।