कप्तान जोस बटलर, हैरी ब्रूक और मोईन अली के शानदार अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट सिर्फ 82 रन पर गंवा दिए थे। फिर हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इसके बाद बटलर और मोईन अली ने पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप की। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉप स्कोरर रहे बटलर ने 82 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेली। वहीं हैरी ब्रूक ने 75 गेंद में 80 रन और मोईन ने 44 गेंदों में 51 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने दो, वहीं लुंगी एंगिडी वेन पार्नेल,मार्को यान्सेन, केशव महाराज और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट हासिल किया।
A Must Win Game For England and they've posted 342 Runs On The Board!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 29, 2023
Full Scorecard @ https://t.co/wLa2b5KQ4J#SAvENG pic.twitter.com/O9F4w30kpf