टैमी ब्यूमोंट के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (9 सितंबर) को बेलफास्च के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 275 रन से हरा दिया। रनों के लिहाज से इंग्लैंड महिला वनडे इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज ब्यूमोंट ने 139 गेंदों में नाबाद 150 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके अलावा फ्रेया कैम्प ने 47 गेंदों में 65 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 16.5 ओवर में 45 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 10 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। ऊना रेमंड-होए ने 22 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए कप्तान केट क्रॉस और लॉरेन फिलर ने 3-3 विकेट, फ्रेया कैंप और जॉर्जिया डेविस ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।
Largest Women's ODI wins for England (by runs):
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) September 9, 2024
275 runs vs IRE , today
239 runs vs DEN 1993
238 runs vs SCO , 2001
230 runs vs PAK , 1997
225 runs vs SA , 2008#IREWvENGW